विदेशी महिला को घर में ठहराने पर मामला हुआ दर्ज, जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र के पर सारी गांव में एक विदेशी महिला को बिना सूचना के ठहराए जाने पर पुलिस ने स्थानीय निवासी राजू मार्तोलिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।जोशीमठ थाना प्रभारी जसपाल सिंह नेगी ने बताया है लगभग 1 महीने से अधिक समय से कनाडा निवासी एलिसन हुगुटे डे बेडले नाम की महिला जोशीमठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसारी गांव में निवास कर रही थी जिसकी सूचना स्थानीय व्यक्ति के द्वारा थाने और खुफिया विभाग को नहीं दी गई जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है। बताया कि अभी राजू मार्तोलिया देहरादून में निवास कर रहे हैं लाक डाउन खत्म होते ही उनको पुलिस के द्वारा जोशीमठ लाया जाएगा । गौरतलब है कि किसी भी विदेशी नागरिक को पुलिस को सूचना दिए बिना अपने घर में रखना गैरकानूनी माना जाता है जिस पर पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करती है
BreakingNews: विदेशी महिला को घर में ठहराने पर मामला हुआ दर्ज
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...