रुद्रपुर। परिवार के साथ बागेश्वर अपने घर गए सुनार के घर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। घर के ताले तोड़ कर अंदर दाखिल हुए चोरों ने सोने, चांदी और कीमती नग समेत करीब साढ़े तीन लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन पड़ोसियों ने घर खुला देखा तो जानकारी सुनार को दी। इस मामले में पुलिस मौके पर तो पहुंची, लेकिन घटना के 17 दिन गुजर जाने के बाद भी चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं किया। आज पीड़ित ने एक बार फिर थाने पहुंचे कर पुलिस को तहरीर सौंपी है।
मूलरूप से बागेश्वर के रहने वाले सुनील कुमार रस्तोगी पुत्र श्याम सुंदर लाल रस्तोगी पेशे से सुनार हैं। उनकी घासमंडी में दुकान थी, जो उन्होंने बंद कर दी है और अब वह बागेश्वर स्थित अपनी पुरानी दुकान में ही बैठते हैं। सुनील ने बताया कि बीती 13 जून को वह अपनी पत्नी सुनीता व बेटी रश्मी को साथ लेकर बागेश्वर गए थे। अगली सुबह पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि घर का ताला टूटा पड़ा है। सूचना पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस भी मौके पर जा पहुंची। घर के मुख्य गेट का ताला टूटा पड़ा था। जबकि अंदर के कमरे का एक ताला टूटा हुआ था। सुनील ने बताया कि उनके जेवर अलमीरा में बंद करके रखे हुए थे, लेकिन वह अलमीरा की चाबी साथ ले जाना भूल गए थे। जिससे चोरों का काम आसान हो गया। रुपये और जेवरों की तलाश में लगे चोरों के हाथ अलमीरा की चाबी लग गई और चोरों ने आसानी से माल पर हाथ साफ कर दिया। सुनील की माने तो चोरों ने करीब साढ़े तीन लाख के माल पर हाथ साफ किया है। जिसमें एक म्यूजिक सिस्टम, चांदी के आठ ग्लास व दो ट्रे, दो किलो सात सौ ग्राम पुरानी चांदी, तीन किलो चांदी की पायलें, चांदी के 18 सिक्के, 90 हजार रुपये कीमत के नग, एक तोला सोने की नोज रिंग और एक जोड़ा सोने के कड़े हैं। मामले में आज पीड़ित ने थाने पहुंच कर पुलिस को तहरीर सौंपी और मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।