रुद्रपुर। पंतनगर कैंपस स्कूल में एनसीईआरटी की किताबें न पढ़ाने, फीस बढ़ोत्तरी एवं अभिभावक संघ का चुनाव वर्षों से न कराने की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी मातादीन गौतम एवं तहसीलदार अमृता शर्मा ने मौके पर जाकर जांच की। जांच में यह पाया गया कि स्कूल ने एनसीईआरटी की किताबें नहीं पढ़ाई जा रही हैं। खंड शिक्षा अधिकारी गौतम ने कहा कि उन्होंने अभिलेख मांगे हैं। अभिलेखों के मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पंतनगर कैंपस स्कूल के अभिभावक कांग्रेस नेता हरीश पनेरू के नेतृत्व में धरना दे रहे हैं। गत दिवस पनेरू ने जिलाधिकारी से मिल कर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत की थी। बकौल पनेरू उन्होंने जिलाधिकारी को स्कूल में पढ़ाए जा रहे कोर्स और बुक सेलर जहां से पुस्तकें लेने को बाध्य किया जा रहा है संबंधी स्कूल से मिली परची उपलब्ध कराई। साथ ही फीस बढ़ोत्तरी की रसीदें मुहैया कराई। जिलाधिकारी ने मामले क गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी व तहसीलदार को जांच करने कैंपस स्कूल भेजा। खंड शिक्षा अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि स्कूल में एनसीईआरटी की पुस्तकें नहीं पढ़ाई जा रही हैं। इस संबंध में उन्होंने अभिलेख तलब किए हैं। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। उधर, अभिभावकों का धरना सातवें दिन भी जारी रहा। कांग्रेस नेता पनेरू का कहना है कि वह अभिभावकों की लड़ाई लड़ेंगे। उनका आरोप है कि अभिभावक संघ में ऐसे लोग हैं, जिनके बच्चे स्कूल में नहीं पढ़ रहे हैं। उनका कहना है कि अभिभावकों को न्याय दिलाने के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here