जोशीमठ। बड़ा हादसा टला जोशीमठ बद्रीनाथ हाई वे पर एक बोलेरो अचानक पलट गई जिसमंे पाच लोगों को चोट आई है बताया जा रहा है कि सभी यात्री बद्रीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे थे कि अचानक बलदुणा पुल के पास सड़क पर पलट गई जिसमें मामचंद्र चालक पौड़ी का निवासी है जबकि अमर सिंह पाल श्वेता पाल जोगेंद्र सिंह हिमांशु देहरादून के ड़ोईवाला के निवासी है गोविंदाघाट थानाध्यक्ष हेमदत भारद्वाज ने बताया कि यूके 071547 नम्बर की बोलेरो के सभी यात्री सुरक्षित है पुलिस ने सबको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेज दिया है जहा उनका इलाज चल रहा है।