उत्तरकाशी। डुंडा ब्लाक के अस्तल गांव के पास बीते सोमवार को भागीरथी नदी में नहाते हुए एक युवती तेज धारा में बह गई थी जिसका शव आज एसडीआरफ की डीप डाईविंग टीम ने रिकवर कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अस्तल गॉव के राकेश भट्ट की बेटी और बेटों में सबसे बड़ी 12वर्षिय बेटी तनिष्का बीते सोमवार को भाखड़ा स्थित स्कूल गयी थी स्कूल की छुट्टी के बाद वह दोपहर के ट्यूशन के कारण अपने मामा के घर चली गयी, तथा अपने ममेरे भाई के साथ वह भागीरथी नदी में नहाने गयी इसी दौरान उसका पैर नहाते हुए फिसल गया और नदी की तेज धारा में बह गयी ममेरे भाई ने डर के कारण घर आकर किसी को कोई जानकारी नही दी।देर शाय तक जब तनिष्का घर नही पहुँची तो परिजनों ने आसपास ढूंढते हुए तथा ननिहाल पहुँच कर बच्चों से जानकारी पूछी तब जाकर बच्चों ने तनिष्का के बहने की बात बतायी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस, एसडीआरफ व आईटीबीपी ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया लेकिन तनिष्का को बरामद नही किया जा सका। आज मुनिकीरेती से एसडीआरफ की डीप-डाईविंग टीम ने उपनिरीक्षक कावेंद्र सजवाण के नेतृत्व में उत्तरकाशी पहुँच कर भागीरथी में सर्च अभियान चलाया और कुछ ही घण्टे में तनिष्का का शव बरामद कर किया। एसडीआरफ की डीप-डाईविंग टीम में सुमित, विक्रम, दीपक जोशी, राकेश, जितेन्द्र व तरुण कुमार शामिल थे।