विश्व रेडक्रास दिवस पर जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से कोरोना वारियर्स का तालियां बजाकर सम्मान किया गया। रेडक्राॅस सोसायटी की अध्यक्षा/जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सोसायटी से जुड़े सभी सदस्यों को रेडक्राॅस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में भी जिला रेडक्राॅस सोसायटी बेहतर कार्य कर रही है।
विश्व रेड क्राॅस दिवस पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जिला अस्पताल में लगाए गए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पहुॅचकर रक्तदान किया और रेडक्राॅस से जुड़े सभी सदस्यों का हौसला बढाया। उन्होंने कहा कि रेडक्रास सोसाईटी का गठन निष्पक्षता, तटस्थता, एकता एवं सार्वभौमिकता के साथ स्वयं प्रेरित होकर मानव की निस्वार्थ सेवा के लिए किया गया है।
इससे पूर्व विश्व रेडक्राॅस दिवस के अवसर पर पर सोसायटी के सदस्यों ने रेडक्राॅस भवन में हेनरी डयूरेंट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सभी सदस्यों ने जिला कार्यालय, जिला चिकित्सालय, गोपेश्वर थाना आदि स्थानों पर स्वास्थ्य कर्मचारियों, पुलिस एवं पर्यावरण मित्रों का पुष्प वर्षा एवं तालियां बजाकर सम्मान किया गया।
कोरोना वायरस को लेकर लाॅकडाउन के दौरान रेडक्रास समिति ने पूरे जिले में बच्चों से आॅनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। बच्चों ने आॅनलाईन चित्रकला प्रतियोगिता में बढचढकर प्रतिभाग किया और कोराना जागरूकता को लेकर आकर्षक चित्र जमा किए गए। रेडक्रास दिवस पर क्लेक्ट्रेट परिसर में यह चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के बनाए चित्रों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्णायक मंडल को चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन कर आकर्षक पुरस्कार भी देने को कहा।
विश्व रेडक्राॅस दिवस पर जिला अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। शिविर में जिलाधिकारी, एसीएमओ डा0 एमएस खाती एवं रेडक्राॅस के अन्य सदस्यों ने भी रक्तदान किया। इस दौरान रेडक्राॅस सोसायटी के चेयरमैन भगत बिष्ट, राज्य प्रतिनिधि ओम प्रकाश भट्ट, उपाध्यक्ष विनोद रावत, सचिव दलबीर सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष प्रेम विशनोई, सदस्य सूरज वत्र्वाल, केके समेवाल, भूपेन्द्र राणा, अरविन्द नेगी, सुरेन्द्र रावत, हिम्मत सिंह रावत, रघुवीर भण्डारी, दलवीर बिष्ट आदि मौजूद रहे।