स्थान सितारगंज उधम सिंह नगर
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज
प्रसाशन की ड़ेंगू को लेकर अनदेखी के खिलाफ रक्तदान समिति के सदस्यों ने किया सांकेतिक धरना। धरने में नगरपालिका राज्य सरकार व विधायक से डेंगू के बचाव के पुख्ता इंतजाम करवाने की हुई मांग। नगर में ही डेंगू के दर्जनों मामले आये सामने।
सितारगंज ,नगर में डेंगू का प्रकोप ने दस्तक दे दिया है , मगर अभी तक जनप्रतिनिधियों ने इसकी रोकथाम व निजात के इंतजामात की कोई सुध तक नही ली है। नगर में इस प्रकार की जटिल समस्या शुरू होने के कारण नगरवासियों में भय का माहौल व्याप्त हो रहा है मगर जनप्रतिनिधियो का इस बारे में कहना है कि हमारे पास भी सुविधाओं का अभाव है और हम कुछ नही कर पा रहे है ।जनप्रतिनिधियों के इस जवाब से इतना तो स्पष्ट है कि नगरवासी जनप्रतिनिधियों की आपसी राजनीतिक फूट की भेंट चढ़ने के लिए मजबूर हैं। नगर में ही सक्रीय रक्तदान समिति ने जनप्रतिनिधियों को जागरूक करने के लिए नगर के महाराणा प्रताप चौराहे पर सांकेतिक धरना दिया।
और जनप्रतिनिधियों से डेंगू की रोकथाम के पुख्ता इंतजाम करने की गुहार लगाई।