रक्तदान शिविर का आयोजन
जोशीमठ के गांधी मैदान में आज एक दिवस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नगर के सभी युवाओं ने रक्तदान देकर इस शिविर को सफल बनाया
इस दौरान स्कूली बच्चों के लिए भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय स्तर के विद्यालयों ने भाग लिया भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय ,और तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र छात्राओं को ब्लॉक प्रमुख प्रकाश रावत ने सम्मानित किया।
इस दौरान जोशीमठ में रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाले दिनेश भुजवाण ने बताया कि हर व्यक्ति को रक्तदान देकर किसी की जिंदगी बचाने में योगदान देना चाहिए इसलिए हर बार यहां पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा
वही आई एम ए ब्लड बैंक ऑफ उत्तराखंड के डॉक्टरों की टीम ने सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें रक्तदान में सहयोग करने के लिए कहा और रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र के साथ साथ अन्य चीजों से भी सम्मानित किया गया
रक्तदान शिविर मे जोशीमठ के उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह के साथ उनकी पत्नी पहुंची और रक्तदान किया।
जोशीमठ में पहली बार इस तरीके का रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है जिसमें कि स्थानीय लोगों की काफी अहम भूमिका रही और लगभग 102 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया इस अवसर पर नगर के कांग्रेसी नेता कमल रतूड़ी, विक्रम भुजवाण, सुभाष डिमरी, भाजपा के सांसद प्रतिनिधि राकेश भंडारी, व्यापार सभा के महामंत्री अमित सती, प्रवेश डिमरी, अंशुल भुजवाण, महाविद्यालय जोशीमठ के छात्रसंघ अध्यक्ष के साथ हरीश कपरवाण आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here