जोशीमठ ब्लाक प्रमुख हरीश परमार ग्राम पंचायतों की विभिन्न समस्याओं को लेकर रविवार को एकदिवसीय धरने पर बैठे उन्होंने कहा कि प्रशासन स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सम्मान दें साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार कोई अच्छी पहल करें इसके अलावा ब्लाक प्रमुख ने मांग की कि कोरोनावायरस के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यवस्थाएं बनानी चाहिए ताकि ग्रामीणों को भी कोरोनावायरस से बचाया जा सके उन्होंने कहा कि गांव में आने वाले भारी व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस जैसी महामारी को रोकने के लिए समस्त ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधन उपलब्ध कराए जाने चाहिए साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जो प्रशासन का तानाशाही वाला रवैया कुछ दिनों से पंचायत सदस्यों के साथ हैं उसमें सुधार होना चाहिए अगर इसी तरीके से तानाशाही रवैया से प्रशासन कार्य करता रहा तो पंचायत प्रतिनिधि इस और उग्र आंदोलन करेंगे
ब्लाक प्रमुख जोशीमठ बैठे धरने पर
EDITOR PICKS
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के...
Web Editor - 0
राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के झांकी के कलाकारों को मिला द्वितीय पुरस्कारराष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में...