स्थान- खटीमा जनपद उधम सिंह नगर
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज
उधम सिंह नगर जनपद में सीमांत खटीमा के 22 पुल खेलड़िया के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तथा जूनियर हाई स्कूल मे उप प्रधान गोरख नाथ तथा मीडिया कर्मियों के विशेष आग्रह पर खटीमा ब्लाक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी तथा सांसद प्रतिनिधि साधू सिंह नामधारी द्वारा निरीक्षण किया गया जहां विद्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा। निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे पेयजल तथा चहारदीवारी का अभाव पाया गया। ब्लाक प्रमुख ने समस्या का संज्ञान लेते हुए पेयजल तथा चहारदीवारी समस्या का तत्काल समाधान का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा दो आंगनवाड़ी केंद्र के परिसर में तीन इंडिया मार्का नल है जिसमें से दो नल बहुत पहले से बंद पड़े हैं तथा एक नल चालू है जबकि संयुक्त विद्यालय में ढाई सौ छात्र-छात्रा अध्ययनरत हैं। वहीं चहारदीवारी के अभाव में विद्यालय परिसर में आवारा पशु तथा असामाजिक तत्व घुसकर आए दिन विद्यालय में नुकसान और गंदगी फैलाते रहते हैं तथा बच्चे असुरक्षित माहौल में अध्ययन करते हैं। इस मामले में राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक जगदीश कनौजिया ने ब्लाक प्रमुख उप प्रधान तथा मीडिया कर्मियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए बताया कि चहारदीवारी और पेयजल के अभाव में काफी परेशानी होती है आवारा पशु और असामाजिक तत्व विद्यालय में आकर नुकसान और गंदगी फैलाते रहते हैं । इसलिए चहारदीवारी और पेयजल की अति आवश्यकता है। वहीं समस्या को संज्ञान में लाने के लिए ब्लाक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी ने मीडिया कर्मियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए बताया कि पेयजल की व्यवस्था तत्काल कर दी जाएगी तथा चहारदीवारी का निर्माण भी बीडीसी बैठक के बाद तुरंत करा दिया जाएगा।
बाइट-1- जगदीश कनौजिया वरिष्ठ अध्यापक राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेलड़िया
बाइट-2- रंजीत सिंह नामधारी ब्लाक प्रमुख विकासखंड खटीमा