बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी के चाडा तोक में एक वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। वाहन के दुरुह चट्टान पर दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते यहां एनडीआरएफ की टीम को शवों को रेस्क्यू करने में खासी मशक्कत करनी पड रही है। विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते देर शाम 6 बजे तक भी शवों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। स्थानीय लोग वाहन दुर्घटना में बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष व तपोवन निवासी मोहन प्रसाद थपलियाल व कुलदीप चौहान की मृत्यु होने की बात कह रहे हैं। जबकि प्रशासन की ओर से अभी तक मृतकों की पहचान को लेकर कोई पुष्टी नहीं की गई है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को मोहन प्रसाद थपलियाल व कुलदीप कर्णप्रयाग में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की बैठक से लौट रहे थे। इस दौरान जोशीमठ जाते वक्त बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी की चाड़ा तोक में उनका वाहन अनियंत्रित होकर खड़ी चट्टान पर 250 मीटर से अधिक गहरी खाई में जा गिरा। जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गये। वाहन के क्षत विक्षत होने के चलते वाहन में सवार लोग यहां चट्टानों पर अटक गये। ऐसे में दुर्घटना स्थल की दूसरी ओर की पहाड़ी पर पर स्थित मठ-झडेता गांव में ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। लेकिन शनिवार को देर शाम हुई दुर्घटना के चलते रात्रि के समय यहां सर्च अभियान शुरु नहीं किया जा सका। जिस पर पुलिस ने रविवार को सुबह यहां एनडीआरएफ की मदद से सर्च आपरेशन शुरु किया। जिस पर यहां चट्टान पर दो शवों के होने की पुष्टि हुई। लेकिन यहां रास्ता न होने के चलते शवों को रेस्क्यू करने के लिये एनडीआरएफ की ओर से अलकनंदा नदी पर रस्सी बांधकर शवों का निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। हालांकि वाहन के नम्बर प्लेट के आधार पर वाहन में सवार लोगों की पहचान पूर्व बीकेटीसी अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल (64) पुत्र कमला प्रसाद थपलियाल व कुलदीप चौहान (42) पुत्र अब्बल सिंह चौहान के रुप में की जा रही है। जबकि प्रशासन की ओर से शवों के रेस्क्यू किये जाने के बाद नामों की पुष्टि करने की बात कही गई है।