देहरादून
चुनाव की रणभेरी बजने से पहले ही बीजेपी की कच्ची कड़ियां भी टूटने लगी है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व पलके बिछाए यशपाल आर्य और उनके बेटे को लेकर आए , यशपाल आर्य को मंत्री बनाया तो बेटे को विधायक , आज दोनों ही बीजेपी को 440 वोल्ट का झटका देकर कांग्रेस में निकल गए। बीजेपी के ही अंदाज में कांग्रेस ने बीजेपी को जोर का झटका धीरे से दे डाला। कांग्रेस नेता इस बात से बेहद उत्साहित है जो खेल बीजेपी ने शुरू किया था अब कांग्रेस उस खेल में बीजेपी को ही मात देती नजर आ रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि बीजेपी ने 5 साल सरकार चलाई उन्हें अपने काम पर विश्वास होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है , बल्कि खुद से ज्यादा उन्हें कांग्रेस के नेताओं पर विश्वास है कि कांग्रेस के नेता आएंगे और उनकी नैया पार लगाएंगे लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होने वाला है जो खेल बीजेपी ने शुरू किया कांग्रेस उसे खत्म करेगी
बीजेपी का कहना है कि 2017 का चुनाव बीजेपी पीएम मोदी और संगठन के दम पर जीती और इस बार का चुनाव भी बीजेपी डबल इंजन के दम पर जीतेगी। कांग्रेस पहले अपने अंदरूनी झगड़े सुलझा ले
इस बात में कोई दोराय नहीं कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले अब जो खेल शुरू हो चुका है वह चुनाव आते-आते किस मोड़ तक जा पहुंचेगा फिलहाल कहना मुश्किल है , लेकिन इतना जरूर है कि जनहित की दुहाई देते हुए निजी स्वार्थों के लिए सफेदी के दलबदल की और भी कई तस्वीर देवभूमि के दंगल में देखने को मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here