बाइक सवार बदमाशों ने शराब कारोबारी के घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, आस-पास के लोगों में दहशत कारोबारी और बदमाशों की कैंटीन में किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद बदमाश कारोबारी के घर तक पहुंच गए और फायरिंग कर दी।

लक्सर में शराब व्यवसायी के साथ तीन बदमाशों की कैंटीन में कहासुनी हो गई। इसके बाद बदमाशों ने व्यवसायी का घर तक पीछा किया और घर पर कई राउंड फायरिंग कर दी। इस बीच व्यवसायी के परिवार और आसपास के लोगों में दहशत बन गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार तीनों बदमाशों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। शराब व्यवसायी की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।

लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव खेड़ी कलां निवासी सुनील कर्णवाल शराब व्यवसायी हैं। लक्सर के बालावाली तिराहे पर उनकी शराब की दुकान है, जबकि लक्सर के केशवनगर में उनका घर है। सुशील कर्णवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह रोजाना की तरह वह शुक्रवार को बालावाली तिराहे स्थित दुकान के पास बने अपने ऑफिस में बैठे थे। इस दौरान शराब की दुकान की कैंटीन में तीन लोग शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर उसकी तीनों लोगों से कहासुनी हो गई। मामला शांत होने के बाद सुशील कर्णवाल बाइक से घर जा रहे थे। जैसे ही वह घर के अंदर घुसे तो पीछे से तीन बदमाश उनके घर के बाहर आ गए।

तीनों बदमाशों ने उनके घर पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी। गोली चलते ही शराब कारोबारी ने घर में घुसकर जान बचाई। इस बीच आसपास के लोग घर बाहर और छतों पर आ गए। लोगों को जमा होता देख बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। साथ ही बाइक सवार बदमाशों की आसपास तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

वीडियो हो रही वायरल
किसी ने बदमाशों की फायरिंग करते हुए वीडियो बना ली। वीडियो में बदमाश फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है। तीनों बाइक सवारों को चिह्नित कर लिया गया है। जल्द ही तीनों की गिरफ्तारी की जाएगी।