Home राज्य समाचार उत्तराखण्ड UKSSSC की इन परीक्षाओं क़ो लेकर आया बड़ा Update

UKSSSC की इन परीक्षाओं क़ो लेकर आया बड़ा Update

187
0

देहरादून -आबकारी सिपाही, सहायक उप निरीक्षक और परिवहन के प्रवर्तन सिपाहियों की भर्ती UPDATEआबकारी सिपाही, सहायक उप निरीक्षक और परिवहन के प्रवर्तन सिपाहियों की भर्ती के लिए फिजिकल परीक्षाएं 11 जनवरी से शुरू होंगी।

यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने मंगलवार को बताया, करीब 95 हजार अभ्यर्थियों ने इनके लिए आवेदन किया है। आयोग ने पीएसी की तीन और आईआरबी की दो बटालियनों में फिजिकल परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है। यह संबंधित बटालियनों के कमांडेटों की देखरेख में होगा। इनकी लिखित परीक्षा 25 फरवरी को होगी।