गुरुवार को पहली बार नीति घाटी में स्नोबोर्ड स्कीईंग का जोशीमठ के 3 युवाओं द्वारा परीक्षण किया गया, पहली बार नीति घाटी में हुई स्कीईंग, जोशीमठ के मयंक डिमरी अंशुमान बिष्ट और प्रमोद पवार तीनों युवा आज अपने स्कीईंग इक्यूपमेंट के साथ आज नीति घाटी पहुंचे जहां तिम्मारसैन के समीप की पहाड़ी पर प्राकृतिक सलोप पर इन युवाओं द्वारा आज जमकर स्नो बोर्ड स्कीईंग का कि गयी जहां इस वर्ष औली में बर्फ की भारी कमी है वही इन युवाओं के दिमाग में आज नीति घाटी में स्कीईंग करने की सूजी और तीनों युवा सुबह ही नीति घाटी के लिए रवाना हुए जहां इन्होंने नीति घाटी की पहाड़ी पर चढ़कर जमकर स्नो बोर्ड स्कीईंग का जबरदस्त आनंद उठाया वहीं युवाओं का कहना है कि वहां सलोप बहुत जबरदस्त है इसमें उन्हें स्कीईंग करने में बहुत ही ज्यादा आनंद आया,
जोशीमठ के तीन युवकों की बड़ी पहल
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...