(दीपक भारद्वाज सितारगंज)
नानकमत्ता: नगर के पिपलिया पिस्तौर (दहला गांव) में ग्रामीणों की सूचना पर अनैतिक देह व्यापार एवं मानव तस्करी की शिकायत में थाना नानकमत्ता पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की सयुक्त टीम ने गांव दहला में नहर पर बने एक घर में छापेमारी की। इस दौरान माँ बेटी व पुत्र संचालक सहित 3 युवक तथा 5 यूवतिया कुल 8 लोग पकड़े गए। हालांकि इस मामले का अभी औपचारिक तोर पर खुलासा नहीं हो पाया है। अलबत्ता क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। नगर के गांव दहला में नहर पर बने एक घर मे लंबे समय से देह व्यापार एवम मानव तस्करी समेत विभिन्न संदिग्ध गतिविधियां चल रही थी।इधर गांव के ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों से कई बार की जा चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना के आधार पर रविवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी बसती आर्य ने नानकमत्ता पुलिस की सयुक्त टीम के साथ नगर के गांव दहला में नहर के किनारे बने एक घर मे छापेमारी की। जिससे वहां हड़कंप मच गया।सयुक्त टीम ने वहां से संचालिका जोगेन्द्र कौर उर्फ जोगेन्द्रों पत्नी स्व०गुरमीत सिंह निवासी दहला व उसकी लड़की व लड़के सहित तीन युवक व 3 युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। साथ ही संचालिका जोगेन्द्र कौर उर्फ जोगेन्द्रों व उसकी लड़की व लड़के सहित 8 लोगो को सयुक्त टीम अपने साथ थाना नानकमत्ता ले गयी। सेल की छापेमारी कार्यवाही को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर है।वही पुलिस ने पकड़े गए लोगो से आठ मोबाइल 5500 रुपये नगद व मोके से आपत्तिजनक सामग्री तथा कई आधार कार्ड भी बरामद किए है।पुलिस सभी आठो आरोपियों पर अनैतिक देह व्यापार का मुकदमा दर्जकर इनसे पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here