स्थान- सितारगंज।
रिपोर्टर- दीपक भारद्वाज
सितारगंज नामांकन कार्यालय पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सौरभ बहुगुणा ने नामांकन किया कोविड-19 की गाइडलाइन को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज नामांकन कार्यालय पहुंचकर नामांकन किया।वही सुरक्षा को लेकर नामांकन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पैरामिलेट्री फोर्स के जवान भी मौजूद रहे।
वही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद करता हूँ 68 विधानसभा क्षेत्र सितारगंज से मुझे प्रत्याशी बनाया मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैंने पाँच साल तक यहां पर बहुत अच्छा काम कराया है।लोगों से रिश्ते कायम किए हैं विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा है हमें जनता के ऊपर पूरा विस्वास है की जैसे 2017 का चुनाव हमने विकास के नाम पर लड़ा था इसी को देखते हुए इस बार भी चुनाव विकास के नाम पर चुनाव लड़ेंगे और जनता से अपील करना चाहता हूं कि 10 साल का आपका और हमारा रिश्ता है हमने आपके बीच में काम किया है ।साथ ही भाजपा विधायक प्रत्याशी सौरभ बहुगुणा ने 14 तारीख को भाजपा को वोट देने की अपील की।
बाईट- सौरभ बहुगुणा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी।