रुद्रपुर। विधान सभा गदरपुर के दिनेशपुर क्षेत्र में ग्रामीणों को बांटे जा रहे पुष्टाहार खाद्यान्न के रैपर पर बीफ और पोर्क निर्मित खाद्यान्न लगा लेबल बांटे जाने से हड़कम्प मच गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने कहा कि यदि ऐसा रैपर है तो गलत है। वह मामले की जांच कराएंगे।
पीड़ित कुपोषित बच्चे के पिता ने दलिया, सोयाबीन की बडियां व पोहा आदि के आंगनबाड़ी स्तर से दिये गये इन पैकेट के चित्र भेज कर घटना की जानकारी उपलब्ध करायी है। गौरतलब है कि विधान सभा क्षेत्र गदरपुर की नगर पंचायत दिनेशपुर क्षेत्र के तहत निवासी एक ग्रामीण का पुत्र अतिकुपोषित श्रेणी का है। जिसे प्रतिमाह प्रशासन स्तर से निर्धारित मात्रा में आंगनबाड़ी स्तर से पुष्टाहार दिया जाता है। बीती छह जुलाई को पोषाहार वितरित किया गया। जिस पर दलिये, पोहा व सोयाबीन की बडियों के पारदर्शी पैकेट पर पेपेरोनी नाम से मेड विद पोर्क एण्ड बीफ लिखा था। जिस पर लाभार्थी स्तर से जब इसकी आंगनबाड़ी, सुपरवाइजर व माल भिजवाने वाले से शिकायत की गई तो उन्होंने तत्काल उक्त सामान को वापिस कर देने के लिये दबाब डाला और दूसरा खाद्यान्न दिये जाने का जोर डाला। बताया जा रहा है कि उक्त पुष्टाहार किसी प्रभावशाली के मार्फत बांटा जाता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी मिश्रा ने जांच कराने की बात कही है। अलबत्ता उन्होंने कहा कि दलिया, सोयाबीन अथवा पोहा मांसाहारी वस्तुएं नहीं होती हैं और न ही इसमें मांसाहार का मिश्रण हो सकता है। रैपर क्यों और किसने लगाया इसकी जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here