पूर्व में बद्रीनाथ मंदिर परिसर में लकड़ियां बिछाई गई थी अब उनके ऊपर राजस्थान से लाए हुए पत्थर बिछाए जा रहे हैं मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि इन पत्थरों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह तीर्थ यात्रियों को गर्मी में ठंडे का एहसास और कड़ाके की ठंड में गर्मी का एहसास दिलाएंगे लाइन पर खड़े होने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई दिक्कत का सामना ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है
मंदिर के प्रांगण से लेकर तप्त कुंड के आसपास के पैदल रास्तों में भी इन पत्थरों को लगाया जा रहा है बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि जिस तरीके से हर वर्ष बद्रीनाथ केदारनाथ की यात्रा बढ़ रही है यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए मंदिर परिसर के आसपास इन पत्थरों को यात्रा पर निकले तीर्थ यात्रियों को सुविधाएं प्रदान की जा रही है