जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र में पुलिस इन दिनों अनावश्यक रूप से घूम रहे व्यक्तियों पर शिकंजा कसने जा रही है मॉर्निंग वॉक , इवनिंग वॉक के नाम पर सुबह-शाम जोशीमठ नगर क्षेत्र के कई वार्डों में अनावश्यक रूप से लोग घूमते हुए नजर आए स्थानीय लोगों की बार-बार शिकायत पर पुलिस ने गश्त टीम को पूरे क्षेत्र में फैला दिया है सुबह से लेकर शाम तक पुलिस वाहन से एलाउंसमेंट किया कर रही है और कोरोनावायरस जैसी खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए लोगों को फिजिकल डिस्टेंस बनाने के लिए जागरूक भी कर है। जोशीमठ कोतवाली के एसआई हेमकांत सेमवाल ने बताया कि शनिवार को अनावश्यक रूप से घूम रहे पांच लोगों के चालन पुलिस के द्वारा काटे गए हैं साथ ही कई लोगों को हिदायत भी दी गई है उन्होंने कहा कि बिना मास्क पहने हुए लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है जिन व्यक्तियों का चालन काटा गया है वह भी बिना मास्क के अनावश्यक रूप से सड़क पर घूम रहे थे पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वह अनावश्यक रूप से सुबह-शाम सड़कों पर ना घूमे अपने घरों में रहकर फिजिकल डिस्टेंस का ध्यान रखें और शासन-प्रशासन को कोरोनावायरस जैसी खतरनाक बीमारी को रोकने में अपना बहुमूल्य सहयोग दें गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से जोशीमठ नगर क्षेत्र के रवि ग्राम, सुनील वार्ड ,बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह-शाम कई लोग अनावश्यक रूप से मॉर्निंग और और इवनिंग वॉक के नाम पर घूम रहे थे जिसके बाद पुलिस ने सब पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है और आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह घर से मुख्य बाजारों में जब भी निकले तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें वरना सभी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here