गलत पार्क किया है वाहन तो सवाधान, अब ड्रोन से भी कट रहे चालान यदि आप वाहन को इधर-उधर खड़ा छोड़ देते हैं तो सावधान हो जाएं। अब ट्रैफिक सिग्नलों पर लगे कैमरे ही नहीं बल्कि आसमान से भी फोटो खिंच सकता है।
शहर में अब ड्रोन भी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर फोटो खींच रहे हैं। इनके आधार पर 10 दिनों के भीतर 80 से ज्यादा चालान किए जा चुके हैं। फिलहाल, ज्यादातर चालान नो पार्किंग में ही किए जा रहे हैं। भविष्य में अन्य उल्लंघन पर भी कार्रवाई होगी।दरअसल, अभी तक ट्रैफिक पुलिस, सीपीयू और ट्रैफिक सिग्नलों पर लगे कैमरों से ही चालान काटने की व्यवस्था है। अब ड्रोन भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रख रहे हैं।