(दीपक भारद्वाज)
सितारगंज। डीएम में जिले भूसे की कमी को देखते हुए व्यावसायिक प्रयोग, खरीद बिक्री और भंडारण पर रोक लगा दी है। साथ ही राज्य से बाहर भूसा भी भेजना प्रतिबंधित होगा।
जिले में लगातार भूसे की कमी की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। इतना ही नहीं यह भी शिकायत मिल रही थी कि आने वाले समय मे भूसे के दाम बेतहाशा बढ़ेंगे। इसको देखते हुए जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जिले में भूसे की खरीद बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। व्यावसायिक प्रयोग के लिए भूसा खरीदा बेचा नहीं जा सकेगा। इसके अलावा ईंट भट्ठों, भंडारण, राइस मिलों में प्रयोग करने और जिले के बाहर भेजने पर रोक रहेगी। इसके अलावा जिले में पराली जलाने पर भी रोक रहेगी। इसका उल्लंघन करने पर धारा 144 के तहत प्रशासन कार्रवाई करेगा।