दिपावली के लिए सजी बद्रीपूरी
दीपावली के लिए बद्रीनाथ धाम को फूलो से सजाया गया है,जहाँ बर्फ ने सफेद फूलो से बद्रीपुरी को सजाया है बर्फ से बद्रीनाथ की सुन्दरता मे चार चांद लगा दिये हैं वही इस साल रिकार्ड
*श्री बद्रीनाथ धाम के1018251 यात्री भगवान बद्रीनाथ जी के दर्शन कर चुके हैं*
वही दूसरी तरफ अन्य धामो की बात करे तो
*श्री केदारनाथ धाम* – 729725
*श्री गंगोत्री धाम* – 447204
*श्री यमुनोत्री धाम* – 394009
*श्री हेमकुण्ड साहिब*-159163
तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके है उत्तराखण्ड आपदा के बाद यह बहुत बडी उपलब्धि है जहाँ एक तरफ आल वेदर रोड निर्माण व बारिश ने बीच बीच मे यात्रा को रोकने का काम रखा वही दूसरी तरफ तीर्थ यात्रियों व पर्यटको मे इसको लेकर उत्साह बना है