आज कर्णप्रयाग में बद्रीनाथ ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाया , और पुलिस प्रसाशन व जिलाप्रशासन के खिलाप जमकर नारे बाजी की । करीब 4 घंटे जाम रहे नेशनल हाइवे में इस दौरान लोग जाम में फंसे रहे । बाद में उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग मौके पर पहुचे , इस दौरान छात्रों की SDM कर्णप्रयाग से झड़प हुई ।छात्रों ने SDM को खूब खरी खोटी सुनाई , बाद में प्रसाशन द्वारा समझाए जाने पर छात्रों ने जाम खोला ।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर भले ही सरकारें तमाम दावे और वादे करती हो मगर बीते दिनों पौड़ी में छात्र को जिंदा जलाए जाने व कर्णप्रयाग में छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म ने मित्र पुलिस की कानून ब्यवस्था को पोल खोल दी । घटना चार धाम यात्रा के मुख्य पड़ाव कर्णप्रयाग की है । जहां पर अपने दोस्त के साथ घूमने गयी छात्रा के साथ तीन अन्य युवकों ने चाकू के दम पर डरा धमका कर दुराचार किया । बाद में पीड़ित युवती ने जब अपने घर मे यह बात बताई तो पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी । पुलिस ने उक्त मामले में कार्यवाही करते हुए तीनो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है । वारदात को अंजाम देने वाले तीनो आरोपी भले ही जेल भेज दिया है लेकिन इसकी आग अभी तक बुझी नही । घटना से आक्रोशित डिग्री कालेज के छात्रों ने आज बद्रीनाथ ऋषिकेश नेशनल हाइवे पर करीब 4 घण्टो तक जाम लगाया और पुलिस प्रशासन के खिलाप जमकर नारेबाजी की । लोगो का कहना है कि आज आपराधिक तत्वो के कारण देवभूमि कलंकित हो रही है । आक्रोशित छात्रों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की माग की । बाद में करीब चार घण्टे तक लगे जाम के बाद SDM कर्णप्रयाग मौके पर पहुचे । SDM को देख छात्रों ने नारेबाजी तेज की और SDM कर्णप्रयाग मुर्दाबाद के नारे लगाए । SDM कर्णप्रयाग को छात्र छात्राओं ने खूब खरी खोटी सुनाई । बाद में प्रशासन द्वारा समझाने के बाद करीब 2:30 पर जाम खुला ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here