बदरीनाथ नेशनल हाईवे शुक्रवार देर शाम से बलदुणा पुल के पास बंद पड़ा हुआ है जिसकी वजह से आवाजाही में लोगों को काफी परेशानी हो रही है पाडुकेश्वर गोविंदघाट लामबगड़ जाने वाले ग्रामीण लोगों को मार्ग बंद होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही शीतकालीन यात्रा पड़ाव स्थल पाडुकेश्वर मैं भी यात्रियों को पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है हालांकि बीआरओ ने मार्ग खोलने के लिए मशीनें लगा दी हैं लेकिन अभी मार्ग खुलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है जोशीमठ के उप जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मार्ग पर भारी मात्रा में बड़े-बड़े बोल्डर आए हैं जिनको ब्लास्ट करके हटाया जा सकता है बताया की मौके पर बीआरओ की मशीनें लगा दी गई हैं और दोपहर तक मार्ग को खोल दिया जाएगा
बदरीनाथ नेशनल हाईवे शुक्रवार देर शाम से बंद
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...