तीन घंटे तक फंसी रही बद्रीनाथ हाई वे पर यात्रीयो की बस
बद्रीनाथ हाई वे पर मारवाडी के पास बद्रीनाथ धाम जा रही बस अचानक फंस गई जिसके बाद 3 घंटे तक हाई वे बद्रीनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्री फंसे रहे वही मौके उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह के साथ तहसीलदार वह पुलिस की टीम पहुँची कही घंटो की मस्कत के बाद ज्यादातर प्रकाश कंपनी से जेसीबी मशीन मंगाई गई और बस को सड़क से हटाया गया गौरतलब है कि बद्रीनाथ हाई वे पर मारवाडी के पास सिविर प्लांट का कार्य चल रहा था जिसकी वजह से सड़क ध्स गई थी जिसके बाद से बद्रीनाथ धाम जाने वाले वाहन बार बार यहा फंस रहे है