ऋषिकेश। थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत तपोवन तिराहे पर देर रात बजरी से भरा ट्रक पलट जाने से बद्रीनाथ राजमार्ग लगभग चार घण्टे तक अवरुद्ध हो गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद खोला जा सका।
देर रात लगभग 11बजे बजरी से भरा ट्रक मुनिकीरेती से तपोवन की ओर जा रहा था इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया जिससे ट्रक चालक को चोटें आयी मुनिकीरेती पुलिस ने मौके पर पहुँच कर एम्बुलेन्स की मदद से चालक को अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि ओवर लोड की वजह से ट्रक की कमानियाँ टूट गयी जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और ट्रक में भरी बजरी सड़क पर फैल गयी जिससे बद्रीनाथ राजमार्ग पर आवाजाही ठप्प हो गयी, पुलिस ने मौके पर पहुँचकर क्रेन की मदद से ट्रक को साइड कराया, और जेसीबी की मदद से सड़क से बजरी हटाई।चार घण्टे तक मार्ग बंद रहने के बाद सुबह तड़के यातायात सुचारू हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here