बदरीनाथ धाम मै दो धटे तक मंदिर प्रशासन द्वारा समस्त धामिक अनुषठानों बद को लेकर हिन्दू धमावमवीयो मै मदिर प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश बयापत है।इस प्रकरण को लेकर जहाँ स्थानीय प्रशासन व मंदिर प्रशासन मै विवाद तूल पकडता जा रहा है।आज कमचारीयों द्वारा जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन दैकर सभी वी आई पी कायों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी गईं ।तथा मंदिर प्रशासन के रवैये से क्षुब्ध होकर बदरीनाथ मै किसी भी तरह के काय॔ को संमपादीत किये जाने मै आसमॆथता जाहिर की है।स्थानीय प्रशासन वमदिर प्रशासन के बीच चल रहे विवाद से सनातन धमावमवीयों मै नाराजगी है।इस पूरे प्रकरण का एक दुखद पहलुओं यह है।कि मंदिर प्रशासन द्वारा अपने निहित सवाथॆ के चलते भगवान बदरीनाथ को लगने वाले नित्य भोग व अन्य पूजा परमपराओ को पहली बार रोक कर करोडो हिन्दूओ की आस्था एवं विश्वास को ठेस पहुँचाई गई है।इस बात को लेकर सनातन धमावलमबियो मे मदिर प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश जारी है।कि मदिर प्रशासन द्वारा हजारो वषो की परमपराको क्षति पहुँचाई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पूरे प्रकरण को उच्चस्तरीय जांच की जाय।