बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध भविष्य वक्ता संत स्वामी धीरेन्द्र शास्त्री अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देहरादून से श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। बागेश्वर धाम के मुखिया कड़ी सुरक्षा के बीच बदरी विशाल पहुंचे वहां उनका मंदिर समिति ने स्वागत किया। इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए और विधि-विधान से पूजा कर आशीर्वाद लिया।
बदरीनाथ हैलीपेड पर खाक चौक के परमाध्यक्ष बाबा बालकदास ने स्वामी धीरेन्द्र शास्त्री की अगवानी की। बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर
पंवार ने संत धीरेन्द्र शास्त्री जी का स्वागत किया। इसके बाद स्वामी धीरेन्द्र शास्त्री बाबा बालकनाथ आश्रम खाक चौक पहुंचे।
अपराह्न सवा चार बजे लगभग को स्वामी धीरेन्द्र शास्त्री जी श्री बदरीनाथ मंदिर दर्शन को पहुंचे उनके साथ खाक चौक के
परमाध्यक्ष बाबा बालकनाथ जी भी मंदिर दर्शन को पहुंचे।
मंदिर में दर्शन किये, पूजा अर्चना की जगत कल्याण की कामना की। अपने संदेश में सभी को आशीर्वाद दिया नमस्कार किया। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने स्वामी धीरेन्द्र शास्त्री को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद तुलसी माला भेंट की।
स्वामी धीरेन्द्र शास्त्री ने मंदिर समिति की व्यवस्थाओं की सराहना की तथा देवभूमि को बताया सबसे बड़ा तपस्वी स्थल।
मंदिर आते जाते समय स्वामी धीरेन्द्र शास्त्री अपने अनुयाइयों से घिरे रहे तथा भक्तगण सेल्फी खींचते रहे। भारी भीड़ से बेमुश्किल वह मंदिर से नर्मदा भवन होते हुए वीआईपी मार्ग से वापस गये। आज रात्रि विश्राम खाक चौक आश्रम में करेंगे। बताया जा रहा है कि वह परमार्थ लोक आश्रम में कथा में भी शामिल होंगे।इस अवसर पर बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह,स्वामी मुकुंदानंद महाराज, स्वामी प्रेम दास, यात्रा मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, डा. हरीश गौड़ आदि मौजूद रहे।