बहादराबद क्षेत्र के पतंजलि योगपीठ के पास औद्योगिक क्षेत्र में एक कंपनी है जिसमें कुछ दिन पहले एक लड़की के साथ उसकी ही कंपनी में काम करने वाले सुपरवाइजर ने लड़की के साथ की छेड़छाड़ जब युवती ने इसका विरोध किया तो सुपरवाइजर ने कहा अगर ज्यादा बोलेगी तो कंपनी से बाहर निकाल दूंगा जब युवती ने इस घटना की सूचना कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट में की तो एच आर डिपार्टमेंट ने उसी लड़की को ही कंपनी से बाहर कर दिया। कंपनी से बाहर होने के 3 दिन बाद लड़की ने भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के जिला सचिव तेज प्रताप सैनी से मुलाकात कर आप बीती सुनाई जिसके बाद उन्होंने समाज पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष नीरज कुमार व मो तालिब विधानसभा अध्यक्ष पिरान कलियर से बात कर युवती को न्याय दिलाने के लिए कंपनी के पास भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हो जिसके बाद उन्होंने कंपनी के गेट पर और उन्होंने कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट से युवती को कंपनी में कार्यरत रहने की बात रखी और सुपरवाइजर पर कार्यवाही करने की बात रखी । और वहीं पर युवती के द्वारा कंपनी के सुपरवाइजर के खिलाफ एक तहरीर शान्तरशाह चौकी को भी दी गई है । कम्पनी में काम करने वाले युवकों का कहना है कंपनी के अंदर अधिकतर उत्तराखण्ड से बाहर के लड़के लड़की रखे हुए । उत्तराखंड के लड़के व लड़की तो कम्पनी में सिर्फ नाम मात्र को रखे हुए हैं । उत्तराखंड में कंपनियों की मनमानी चल रही है। यही देखने को मिला है पतंजलि योगपीठ के पास इंडस्ट्रियल एरिया में जिसमें कि कंपनी के द्वारा गाड़ियों की पार्किंग भी सड़क पर बना दी गई जिसमे वहां से आने जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है । जिसके बाद जब मीडिया कर्मियों ने कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट से बात करने की बात कहीं गई तो एचआर हेड ने बात करने से स्पष्ट मना कर दिया।