1मार्च से जाग देवता के भत्ता आरंभ 26 फरवरी को श्री कोधुडिया जाख देवता अपने मायका डुमक जाईगे 27 फरवरी को जाख देवता बजीर देवता डुमक से विदाई लेकर श्याम को अपना गांव कलगोठ को प्रस्थान होगे तथा 28 फरवरी को श्री कोधुडिया जाख देवता कलगोठ मे समस्त गांव वासी के घर जाकर अरग लेकर अपना आशीर्वाद देगे गावं के समस्त गांव वासी परम्परा के अनुसार जाख देवता को बनयाथ के स्थान पर भेजगे तथा 1 मार्च को पहला गणेश जी का भत्ता लगेगा 2 मार्च को नारद जी का भत्ता 3 मार्च को भ्रम देव भत्ता 4 मार्ग को इन्द्र देव भत्ता 5 मार्च को बासूकी नाग भत्ता 6 मार्च को ननदा माता भत्ता 7 मार्च को चडिका माता भत्ता 8 मार्च को पंचटोलिया भत्ता 9 मार्च ध्याण भत्ता तथा स्याम को न्यूतारू आगमन रात्रि को भ्रातरा तथा मुखटा विधाई अन्तिम भत्ता 10 मार्च को नारद जी का भत्ता तथा समस्त देवभकत विधाई तथा जाख देवता मेतोली प्रस्थान स्याम को गद्दी मे विराजमान होगे जाख देवता यह जानकारी दी है कमेटी के सचिव लक्ष्मण सिंह रावत ने गौरतलब है कि पिछले 6 माह से जाख देवता अपनी यात्रा पर हैं जो जगह जगह पहुंचकर अपने भक्तों को दर्शन दिए भारी बर्फबारी के बाद भी जाट देवता अपने भक्तों के घर पहुंचकर लोगों को आशीर्वाद देकर अब अपने गांव की तरफ लौट रहे हैं पहाड़ों में इस तरीके की परंपरा के बाद ही उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है यहां अनेक देवी देवता अपने क्षेत्र की खुशहाली के लिए कई सालों के बाद देवरा यात्रा पर निकलते हैं और हर किसी को आशीर्वाद के साथ साथ गांव की खुशहाली का वरदान भी देते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here