पर्यटन नगरी मसूरी में हो रहे अवैध निर्माण कार्यों को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का डंडा एक बार फिर चला माल रोड में चल रहे अवैध निर्माण कार्य को आज मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा सील कर दिया गया वहीं लोगों को हिदायत दी गई है कि शहर में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण कार्य ना करें संयुक्त सचिव के निर्देश पर आज मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ने माल रोड स्थित एक निर्माण कार्य को सील कर दिया वहीं निकट ही दो दुकानों को भी सील कर दिया गया
बाइट अतुल गुप्ता अधिशासी अभियंता मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा मानचित्र स्वीकृति के उपरांत ही निर्माण कार्य करने के लिए कहा गया है लेकिन कुछ लोगों द्वारा शहर में अवैध निर्माण कार्य किया जा रहे हैं उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण पर प्राधिकरण द्वारा लगातार कार्यवाही की जाती रहेगी