विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थल औली को जोड़ने वाली एशिया की सबसे लंबी रोपवे को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है शुक्रवार को जिला प्रशासन के आदेश पर जोशीमठ औली रोपवे को बंद कर दिया गया है कोरोना वायरस के खतरे के चलते पर्यटन विभाग ने यह फैसला लिया है शनिवार को सुबह कुछ पर्यटक औली जाने के लिए पहुंचे जिन्हें बाद में वापस भेज दिया गया रोपवे प्रबंधक दिनेश मलाशी ने बताया कि 21 मार्च के बाद औली जोशीमठ रोपवे को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है अब अगले आदेश तक रोपवे को बंद ही रखा जाएगा।
10 दिनों के लिए औली जोशीमठ रोपवे हुई बंद
EDITOR PICKS
हैदराबाद में आयोजित टेक्नोलॉजी सभा में बजा उत्तराखंड का डंका
Web Editor - 0
धामी सरकार लाई उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन क्रांति, डॉ. आर. राजेश कुमार को प्रतिष्ठित सम्मानउत्तराखंड की डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की देश भर में धूम
...