विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थल औली को जोड़ने वाली एशिया की सबसे लंबी रोपवे को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है शुक्रवार को जिला प्रशासन के आदेश पर जोशीमठ औली रोपवे को बंद कर दिया गया है कोरोना वायरस के खतरे के चलते पर्यटन विभाग ने यह फैसला लिया है शनिवार को सुबह कुछ पर्यटक औली जाने के लिए पहुंचे जिन्हें बाद में वापस भेज दिया गया रोपवे प्रबंधक दिनेश मलाशी ने बताया कि 21 मार्च के बाद औली जोशीमठ रोपवे को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है अब अगले आदेश तक रोपवे को बंद ही रखा जाएगा।
10 दिनों के लिए औली जोशीमठ रोपवे हुई बंद
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...