विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीड़ा स्थल औली को जोड़ने वाली एशिया की सबसे लंबी रोपवे को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है शुक्रवार को जिला प्रशासन के आदेश पर जोशीमठ औली रोपवे को बंद कर दिया गया है कोरोना वायरस के खतरे के चलते पर्यटन विभाग ने यह फैसला लिया है शनिवार को सुबह कुछ पर्यटक औली जाने के लिए पहुंचे जिन्हें बाद में वापस भेज दिया गया रोपवे प्रबंधक दिनेश मलाशी ने बताया कि 21 मार्च के बाद औली जोशीमठ रोपवे को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है अब अगले आदेश तक रोपवे को बंद ही रखा जाएगा।
10 दिनों के लिए औली जोशीमठ रोपवे हुई बंद
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...