Home उत्तराखण्ड औली मैं फैली गंदगी ही गंदगी

औली मैं फैली गंदगी ही गंदगी

399
0
SHARE

हिम क्रीड़ा स्थल औली में स्थित क्लिप टॉप होटल ने फैलाई चारो तरफ गंदगी ही गंदगी औली मैं एक और जहां गुप्ता बंधुओं की 200 करोड़ की शादी गंदगी के मामले में चर्चाओं में है तो वही औली में सैलानियों और क्लिप टॉप होटल के द्वारा भी कम गंदगी नहीं फैलाई जा रही है हालात इतने बिगड़ गए हैं कि औली में चारों तरफ प्लास्टिक का कूड़ा ही नजर आ रहा है। वही औली का प्रसिद्ध क्लिफटॉप होटल भी गंदगी के मामले में औली को बदनाम करने पर तुला हुआ है क्लिफ टॉप होटल के द्वारा बनाई गई सीवर लाइन भी खुले में बह रही है जिस पर कोई भी विभाग ध्यान नहीं दे रहा है हालांकि नगर पालिका ने ₹25000 जुर्माना काट कर खानापूर्ति तो कर ली है लेकिन यह कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही है अभी भी होटल का सीवर खुले में ही बहरा है जिससे चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है आसपास से गुजरने वाले सैलानी काफी परेशान हो रहे हैं गंदगी से सैलानियों को मुंह ढककर औली का दीदार करना पड़ रहा है अगर बात करें तो गुप्ता बंधुओं ने अपने दो बच्चों की शादी 16 से 22 जून तक औली में संपन्न कराई थी जिसमें औली में काफी गंदगी फैली हुई थी हालांकि गुप्ता बंधुओं के द्वारा साफ सफाई के लिए नगर पालिका को इसकी जिम्मेदारी दी गई है साथ ही गुप्ता बंधुओं के द्वारा नगरपालिका को सफाई हेतु बजट भी मुहैया कराया गया है जिस पर इन दिनों नगर पालिका कूड़ा हटाने का काम कर रही है । नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश नौटियाल का कहना है कि गुप्ता बंधुओं के द्वारा नगर पालिका को 500000 का बजट दिया गया है इसके अलावा अलावा अधिशासी अधिकारी ने कहा कि औली में अगर कोई भी होटल मालिक अंदर की करता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने औली आने वाले सैलानियों से भी अपील की है कि वह प्लास्टिक की बोतल आदि को औली में खुले स्थान पर ना फेंके उन्हें डस्टबिन में ही डालें ताकि औली साफ-सुथरा बना रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here