क्रिसमस और नए साल को मनाने के लिए औली में भारी मात्रा में सैलानी पहुंचते हैं लेकिन जब सैलानियों को मेडिकल की व्यवस्था की आवश्यकता होती है तो पर्यटक स्थल पर एक भी मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जारी है जिससे कभी-कभी पर्यटकों के स्वास्थ्य में भी दिक्कत हो रही है रविवार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर के रहने वाले सुधाकर शुक्ला अचानक फिसल कर घायल हो गए जिन्हें उनके साथी दोस्त बमुश्किल पकड़कर चेयर कार तक उठाकर लाए चेयर कार के बाद साथियों ने उन्हें गढ़वाल मंडल विकास निगम तक पहुंचाया और 108 को कॉल करके उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया साथियों ने बताया कि सुधाकर शुक्ला औली में घूमने के लिए आए थे कि अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए उनके पैर में फैक्चर भी आया है वही औली में मेडिकल व्यवस्था न होने से सुधाकर शुक्ला काफी देर तक तड़पते हुए नजर आए सवाल यह उठता है कि हिल स्टेशनों पर हजारों की संख्या में हर दिन पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं ऐसे हालात में एक मेडिकल व्यवस्था औली में होनी आवश्यक है लेकिन प्रशासन की ओर से ऐसी कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है
पर्यटक स्थल औली में नहीं है मेडिकल व्यवस्था
EDITOR PICKS
चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने...
Web Editor - 0
**जनपद-चमोली- पगनो गांव के पास खाई से महिला का SDRF ने किया शव बरामद।*सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट जोशीमठ से उपनिरीक्षक श्री देवीदत्त बर्थवाल...