मुज़फ्फरनगर में भरे बाजार में उस समय हड़कम्प मच गया जब जिला कारागार से जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया बन्दी पुलिसकर्मियों से हथकडी छुड़ाकर भाग लिया।पुलिस कर्मियो ने बन्दी के भागते ही पब्लिक से मदद की गुहार लगाई तभी चौराहे पर ड्यूटी कर रहा ट्रैफिक पुलिस का होमगार्ड उस बदमाश के पीछे दौड़ पड़ा और बहादुरी दिखाते हुए उस बदमाश को होमगार्ड ने पुलिस व पब्लिक की मदद से बन्द गली में दबौच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।ये बन्दी हत्या के मामले में जिला कारागार में 2014 से बंद है और आज ईलाज के लिए जिला चिकित्सालय गया था ।
दरअसल मामला सिविल लाइन क्षेत्र के आहिल्या बाई चौक का है जहा हत्या के आरोप में जेल में बंद बन्दी आदित्य को दवाई दिलाने के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया था तभी वहाँ से लौटते समय बन्दी आदित्य पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हाथ से हथकडी छुड़ाकर भागने लगा ।बन्दी आदित्य के साथ आये पुलिस कर्मियों के हाथ पाँव फूल गए और वो बन्दी को पकड़ने के लिए पब्लिक से गुहार लगाई ।तभी भरे चौराहे पर ड्यूटी दे रहा ट्रैफिक पुलिस का होमगार्ड बदमाश के पीछे दौड़ पड़ा ।बदमाश व पुलिस की दौड़ देखकर पब्लिक में हड़कम्प मच गया । होमगार्ड आनंद ने बहादुरी दिखाते हुए बन्दी आदित्य को पब्लिक की मदद से बंद गली में घेर लिया और उसे पकड़कर पुलिस को सौप दिया । बन्दी आदित्य के पकड़े जाने के बाद पुलिस कर्मियों की जान में जान आई और उन्होंने राहत की सांस ली । बहादुर होमगार्ड आनंद का कहना है कि ये तो मेरा कर्तव्य था मैं चौराहे पर ड्यूटी कर रहा था तभी अचानक मैने देखा बदमाश भाग रहा है मैने पुलिस वालों के साथ मिलकर उसे पकड लिया। वही जेल अधीक्षक ऐके सक्सेना का कहना है कि आज जेल से ये बन्दी उपचार के लिए गया था तभी लौटते वक्त उसने भागने का प्रयास किया हमारे पुलिस कर्मियों की ततपरता से ये तत्काल पकड़ लिया गया है ।