विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पत्नी सहित भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये।
बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष हेलीकॉप्टर से 11.30 बजे श्री बदरीनाथ धाम पहुँचे। इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि पुरुषोतम मास में भगवान बदरीनाथ जी के दर्शन करना अधिक फलदायी है। इसके साथ ही देश प्रदेश को कोरोना मुक्ति के लिये भववान बदरीविशाल जी से प्राथना की।
मंदिर परिसर में रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी की उपस्थिति में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड के अपर मुख्यकार्यकारी अधिकारी बी. डी. सिंह , प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल, अपरधर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, सहायक मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, दफेदार कृपाल सनवाल, ने उनका स्वागत किया।