स्थान-सितारगंज उधमसिंहनगर।
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज

आशा कार्यकत्रियों को मिला बकाया बचा मानदेय।उधमसिंहनगर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी सैलजा भट्ट ने सितारगंज सीएचसी में पहुँचकर आशा कार्यकत्रियों की बैठक ले दी जानकारी।उनके द्वारा सितारगंज क्षेत्र की सभी आशा कार्यकत्रियो को एक्टिव सर्विलांस डियूटी में तुरंत लग जाने के भी दिए गए निर्देश।
दो दिन पूर्व सितारगंज क्षेत्र की सभी आशा कार्यकत्रियों द्वारा स्वास्थय विभाग की मुख्य चिकित्सा उधमसिंहनगर को एक ज्ञापन देकर कहा गया था कि कोरोना जैसी महामारी में न तो उनको बकाया मानदेय दिया जा रहा है और न ही सरकार द्वारा उनके लिए सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम किए गए है।इससे उनको व उनके परिवार को भी कोरोना सक्रमण हो सकता है।इसके बाद आज स्वास्थ्य विभाग की मुख्य चिकित्सा उधमसिंहनगर सैलजा भट्ट ने पहुँचकर सीएचसी सितारगंज में क्षेत्र की सभी आशा कार्यकत्रियों की बैठक ले उन्हें तुरंत अपने काम मे लौटने के निर्देश दिए। उनका कहना था कि आशा कार्यकत्रियों द्वारा मांग पत्र देकर बकाया मानदेय देने को लेकर मांग की गयीं थी।तो जो इनकी मांग थी कि इनका बकाया मानदेय दिया जाए तो उसके लिए विभाग को मेरे द्वारा निर्देशित कर दिया गया है कि इनका दो माह का बकाया अप्रैल मई का मानदेय इनको तुरंत दिया जाए।साथ ही जिलाधिकारी महोदय द्वारा जो निर्देशित किया गया है कि इनको कोरोना के चैक करने की सभी चीजें दे दी जाए जिससे ये अपने घर मे चैक कर सके।और दूसरी बात ये की इनके द्वारा दूरदराज के क्षेत्रों में अकेले जाने से डर लगता है तो वहाँ बता दिया गया है कि ऐसे स्थानों में आँगनवाड़ी कार्यकत्रिया भी इनके साथ जायेगी।और कही जरूरत पड़ेगी तो इनके साथ स्वास्थ्य विभाग भी सहयोग देगा।इनको तुरंत अपने-2 कामो पर लौटने के निर्देश दे दिए गए है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here