हल्द्वानी। आरोपी पूर्व फौजी मोहन सिंह रावत बागेश्वर का रहने वाला है। मोबाइल सही कराने को लेकर पूर्व फौजी और मोबाइल व्यवसाई के बीच हुआ था विवाद। हत्या में इस्तेमाल की गयी बन्दूक को भी पुलिस ने लिया कब्जे में इसके बाद पूर्व फौजी ने दुकान में ही गोली मारकर मोबाइल व्यवसाय की करी हत्या।
सूत्रों के अनुसार फौजी ने दिया था अपना मोबाइल फोन रिपेयर के लिए, मोबाइल देर से रिपेयर होने पर फौजी ने अपना आपा खोते हुए मोबाइल फेक कर मारा तो कुश के स्वर्गीय पिता के फ्रेम में लगे फोटू से टकराया फोन, कुश की फौजी से हुई तकरार, फौजी ने आपा खोते हुए कुश की कनपटी से बन्दूक सटा कर चला दी गोली।