बद्रीनाथ विधानसभा विधायक महेंद्र भट्ट ने नीती घाटी के ग्रामसभा तोलमा,भलागांव सुकी,लाता रैणी चक लाता, रैणी चक सुभाई,तपोवन,ढाक कुंडली खुला,करछें,बड़ागांव इत्यादि ग्राम सभाओं में क्षेत्र भ्रमण कर वहां की जनता की समस्याओं से रूबरू होकर उनके निराकरण के लिए बहुत जल्द समाधान करने की बात कही। विधायक के द्वारा प्रत्येक गांव के लिए 3 से 5 लाख तक विधायक निधि की घोषणा की गई इसके साथ-साथ प्रत्येक ग्रामसभा में महिला मंगल दल,युवक मंगल दल के लिए ₹100000 की धनराशि की घोषणा की गई।इस अवसर पर बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल नगर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह रावत फरकिया ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद सती निवर्तमान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किशोर पवार विधायक प्रतिनिधि ग्रामीण गुड्डू लाल निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य गजपाल बर्थवाल सांसद प्रतिनिधि राकेश भंडारी ग्रामीण मंडल महामंत्री प्रदीप भंडारी मीडिया प्रभारी मोहन मोंटी चौहान मीडिया प्रमुख नवीन भंडारी आदि कई जी श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।
दूरस्थ गांव में पहुंचे क्षेत्र विधायक जनता की सुनी समस्या
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...