चमोली जिले के नन्दप्रयाग सैकोट सडक मार्ग पर क्वारालू के पास कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक घर में खडी मोटरसाइकिलों को आग के हवाले किया गया, देर रात जब ग्रामीणों ने आग की लपटें देखी तो वे मौके पर पहुंचे जहां पर दर्जन भर वाहन और मोटर साइकिलें बंद थीं, जिसके बाद किसी तरह ग्रामीणों द्वारा अन्य वाहनों को आग की लपटों से बचाया गया, इसकी सूचना पुलिस को दी, स्थानीय लेागों ने बतया कि कि तीन बाइक आग में जलकर खाक हो चुकी है, और 2अन्य को भी आग से नुकसान पहंुचा है, लोगों की मांग है िकइस तरह के असामाजिक तत्वों को पुलिस द्वारा जल्द गिरफतार किया जाना चाहिए।
वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में स्थानीय लोगों से पूछताछ करते हुए जांच की जा रही हो जो भी इस में दोषी पाये जायेंगे उनक पर आवष्यक कार्यवाही की जायेगी।
महेष लखेडा- कोतवाल चमोली ने बताया कि पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और जल्दी मामले पर खुलासा किया जाएगा