Home उत्तराखण्ड अन्नोत्सव को काला दिवस के रूप में मनाया

अन्नोत्सव को काला दिवस के रूप में मनाया

411
0
SHARE
स्थान / थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली अपनी मांगों को लेकर पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला संघ के बैनर तले थराली के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने अन्नोत्सव को काला दिवस के रूप में मनाते हुए अपने हाथ मे काले पट्टी बाद कर विरोध जाहिर किया ,
गल्ला विक्रेताओ ने देवाल तिराहे से उपजिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकालते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वापसी में उपजिलाधिकारी कार्यालय से खाद्यान कार्यालय तक जुलूस निकालकर गल्ला विक्रेताओं ने खाद्यान निरीक्षक थराली के माध्यम से पूर्ति अधिकारी चमोली को ज्ञापन भेजा
दरसल लंबे समय से गल्ला विक्रेता मानदेय और किराए भाड़े को लेकर हड़ताल पर हैं लेकिन सरकार द्वारा अभी तक भी मानदेय को लेकर किसी निष्कर्ष तक नही पहुंचने के चलते गल्ला विक्रेताओं ने बहिष्कार जारी रखने का एलान करते हुए सामूहिक इस्तीफे की भी भी चेतावनी दी है
वहीं खाद्यान निरीक्षक प्रकाश पांडे ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले 2 माह से हड़ताल के चलते राशन वितरण नही हो पाया है जिससे खाद्यान वितरण में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस अवसर पर धनराज रावत अध्यक्ष सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ थराली , अब्बल गुसाईं , दिनेश जोशी , गब्बर सिंह , महिपाल सिंह ,प्रताप सिंह , यमुना प्रसाद उनियाल, अनुसूया प्रसाद , कुंदन सिंह आदि लोग मौजूद थे
वहीं इस मामले पर प्रकाश पांडे खाद्यान्न निरीक्षक थराली द्वारा बताया गया है .कि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ विगत 2 माह से हड़ताल पर है। और राशन नहीं उठा रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जो अनाज है वह गोदामों में खराब हो गया. सड़ रहा है. उन्होंने बताया कि जिला खाद्यान्न पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया है. कि जल्द ही सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ डीलरों को उनका भुगतान दिया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here