नशे के विरुद्ध अभियान में दून पुलिस की एक और कार्यवाही*

*जनपद देहरादून के सभी मेडिकल स्टोर्स पर चलाया गया आकस्मिक चेकिंग अभियान*

*मेडिकल स्टोर्स संचालकों के वैध लाइसेंस, डिग्री आदि किए गए चेक*

*जनपद में कुल 427 मेडिकल स्टोर चेक किए गए, 60 मेडिकल स्टोर बिना संचालक व बिना फार्मासिस्ट के संचालित होने पर संबंधित से बंद कराया गया*

*बिना किसी वैध डिग्री के दवाइयां बेचने वाले मेडिकल स्टोर्स को संचालकों द्वारा ही कराया गया बंद*

*गलत तरीके से संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर के विरुद्ध कार्यवाही हेतु रिपोर्ट संबंधित विभाग को प्रेषित की जाएगी*

*बिना वैध लाइसेंस/डिग्री के नवयुवकों को नशीली दवाएं बेचे जाने की एसएसपी देहरादून को मिल रही थी शिकायतें*

*कुछ मेडिकल स्टोर्स द्वारा नवयुवकों को नशीली दवाएं बेचे जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही है, पुलिस चेकिंग के दौरान जिन मेडिकल स्टोर्स में अनियमितताएं पाई गई हैं, उन्हें बंद कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट ड्रग कंट्रोलर को भेजी जा रही है :- एसएसपी देहरादून*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में मेडिकल स्टोरों की आकस्मिक चेकिंग में हेतु पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर अपने-अपने थाना क्षेत्रो में स्थित मेडिकल स्टोरो की आकस्मिक चेकिंग के कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा सभी मेडिकल स्टोर संचालकों के वैध लाइसेंस तथा फार्मासिस्ट आदि की डिग्री चेक की गई। पुलिस द्वारा सभी मेडिकल स्टोर्स संचालकों को किसी भी प्रकार की नशीली दवाइयां विक्रय न करने तथा बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी नाबालिक अथवा नवयुवक को कोई भी दवाइयां उपलब्ध न करने की हिदायत दी गई।

चेकिंग के दौरान कुछ मेडिकल स्टोर्स में अनियमिताएं पाई गई, जिसमें डिग्री धारक फार्मासिस्ट द्वारा दवाइयां न बेचा जाना पाया गया, जिस पर पुलिस द्वारा उक्त मेडिकल स्टोरों को बंद कराया गया, उक्त संबंध में अलग से रिपोर्ट ड्रग कंट्रोलर को प्रेषित की जा रही है।