71वे गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर श्री आशुसिंह राठौड. को राष्ट्रपति महोदय द्वारा अति विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किये जाने की घोषणा हुई है। श्री राठौड पिछले दो साल से उत्तराखंड में बतौर बी आर ओ, चीफ इंजिनियर अपनी सेवायें दे रहे हैं। इन्होंने अपने कार्यकाल में सामरिक महत्व की आठ सड़के, सात पुल पूर्ण किये हैं तथा वर्षों से लंबित परियोजनाओं पर त्वरित निर्णय कर जोरों से कार्य प्रारम्भ करवाये है। इस साल शिवालिक परियोजना उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में रू 800 करोड़ खर्च कर एक क्रिर्तिमान स्थापित करने जा रही है। पिछले दो सालों में बी आर ओ की कार्यषैली में आमूल चूल परिर्वतन देखने को मिले हैं जोकि सराहनीय है। इससे पहले भी श्री राठौड को वी एस एम, थल सेनाध्यक्ष प्रषस्ति पत्र, दो बार भारत सरकार के प्रषस्ति पत्र, महानिदेषक सीमा सड़क प्रषस्ति पत्र से सम्मानित किये जा चुके हैं।
श्री आशु सिंह राठौड, चीफ इंजिनियर शिवालिक / बी आर ओ को AVSM मेडल देने की घोषणा
EDITOR PICKS
पुलिस मुख्यालय ने कर दिए पुलिस विभाग में CO के बम्पर...
Web Editor - 0
*पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड।*निम्नलिखित पुलिस उपाधीक्षकों को उनकी वर्तमान तैनाती से उनके नाम के सम्मुख अंकित नवीन तैनाती पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया जाता...