बीजेपी के गढ़वाल से प्रत्याशी अनिल बलूनी आज देश के पहले CDS जनरल विपिन रावत जी के पैतृक गांव “सैंण गांव” पहुँचकर जनरल विपिन रावत जी के चित्र को नमन कर उनके बलिदान को याद किया साथ ही उनकी चाची श्रीमती सुशीला देवी जी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
Video Player
00:00
00:00
इस अवसर पर मुझे जनरल रावत साहब के साथ बिताए पल याद आए। मेरे द्वारा प्रारंभ अपना वोट अपने गांव अभियान की जनरल साहब ने खूब प्रशंसा की थी।
कांग्रेस ने हमेशा हमारे गौरवशाली जनरल को तमाम अपशब्दों के जरिए कई मौकों पर उनका अपमान किया। ‘सड़क का गुंडा’ कहा।
कांग्रेस सदैव सेना के शौर्य पर सवाल उठाती रही है, लेकिन इस बार गढ़वाल की जनता कांग्रेस के इस अपमान का भरपूर जवाब देगी।
देश प्रेमियों के लिए जनरल रावत का गांव तीर्थस्थल है। मैं इस मिट्टी को नमन करता हूं जिसने भारत को एक महान लाल दिया।