दीपक भारद्वाज सितारगंज

सितारगंज नेशनल सुरक्षा दिवस पर जयपुरिया स्कूल सितारगंज के बच्चों ने लाओपाला प्लांट में बन रहे उत्पादन व निर्मित किये जा रहे उत्पादनों की गुणवत्ता, विशेषता का अवलोकन किया व फैक्ट्री परिसर में सुरक्षा के प्रबन्धों पर आयोजित गोष्ठी में प्रतिभाग किया। लाओपाला आर जी लिमिटेड के जी एम व सिडकुल इण्डस्ट्रीज के अध्यक्ष सुरेश कुमार व वरिष्ठ सीऐ दुर्गेश गोयल ने जयपुरिया स्कूल के बच्चों का स्वागत कर उन्हें फैक्ट्री द्वारा निर्मित उत्पादनों के बारे में विस्तार से समझाया। सुरेश कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में जो काँच का उत्पादन होता है वो ओपल काँच है जिसका कलर सफेद मिल्की होता है जिसमें कई धातुओं का समावेश होता है उसे 1300 डिग्री तापमान पर गलाया जाता है तत्पश्चात् उसे बोनचायना के अलग अलग प्लेट कटोरी कप इत्यादि के सांचे में उसको एक निर्धारित रुप दिया जाता है और उसके तापमान को ठण्डा कर उसके आणु सही तरीके से अपना आकार ले लेते हैं उसके बाद उन उत्पादनों की डिजाइनिंग कर उत्कृष्ट मोल्डिंग व पैकिंग की जाती है बच्चों को उन्होंने बताया कि ओपल काँच का निर्माण सर्वप्रथम फ्रांस में हुआ था और भारत में लाओपाला ने अपनी अहम भागीदारी इस निर्माण में निभाई है। इन सभी निर्मित उत्पादनों के समय सभी वर्करों की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखा जाता है। जयपुरिया स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने लाओपाला परिवार का धन्यवाद प्रेषित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here