अल्मोड़ा। नवजात का सड़ा-गला शव झाड़ियों में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव के तीन हफ्ते पुराना होने की आशंका है

जानकारी के अनुसार बुधवार को जोखन नगर के जाखनदेवी क्षेत्र में एक खेत में काम कर रहे लोगों को झाड़ियों में नवजात शिशु का शव पड़ा दिखा। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिशु के शव को कब्जे में ले लिया और घटनास्थल का जायजा लिया।

शिशु का शव बुरी तरह सड़-गल चुका था। शव करीब तीन हफ्ते पुराना होना माना जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि किसी बिन ब्याही मां ने लोकलाज के भय से शिशु को जन्म के बाद यहां फेंक दिया होगा। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।