चमोली जनपद में नंदप्रयाग के पास आज देर शाम को पहाड़ का आधा हिस्सा टूटकर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गिरा जिसकी चपेट में आने से एक ट्रक और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही उस स्थान पर कुछ आवासीय भवन भी पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि झुलाबगड नंदप्रयाग निकट भैरव मंदिर निवासी,मनोज कुमार पुत्र प्रेमप्रकाश, राजेन्द्र कुमार पुत्र प्रेमप्रकाश की मकान मलवे से दबने के कारण पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त एवं बिजेंद्र पुत्र नंदकिशोर की मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हो गई वहीं राजमार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है जिस से राजमार्ग खुलने में 4 से 5 घण्टे लगने की संभावना है। चमोली जनपद मे लगातार पहाड़ से मलबा गिरने से लोगों में दहशत बन गया है कई बार तो पहाड़ी से मलवा गिरने के दौरान लोगों की जान तक जा चुकी है लोगों का सड़क पर निकलना मुश्किल होता जा रहा है ऑल वेदर रोड के तहत जगह-जगह चट्टानें खिसक रही हैं तो कहीं पेड़ पौधे भी चट्टान खिसकने से बर्बाद हो रहे हैं एक और जहां इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट से चारों धाम की सडकों को डबल कटिंग के माध्यम से जोड़ा जा रहा है तो वही प्रकृति के साथ छेड़खानी भविष्य के लिए एक चिंता भी बनती जा रही है।
पहाड़ों में बिन बुलाए आफत बनती जा रही है ऑल वेदर रोड
- Advertisement -
EDITOR PICKS
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
Web Editor - 0
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार110 'यात्रा आउटलेट्स' के जरिए इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर तक ₹91.75 लाख की बिक्री...