मेरठ
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद पश्चिमी उप्र में हाईअलर्ट घोषित किया गया है। मेरठ जोन के दोनों मंडलों मेरठ और सहारनपुर के जिलों के पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। एडीजी राजीव सबरवाल खुद सभी कप्तानों से संपर्क बनाए हुए हैं। हिंसा के विरोध में आज किसानों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन का ऐलान किया है। जिसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। स्थानीय खुफिया तंत्र को भी सजग कर दिया गया है।
संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात हैं। गांवों में शांति समितियों ने मोर्चा संभाला है। वहीं देर रात मेरठ के सिवाया टोल पर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री और सरकार का पुतला किसानों ने फूंका। इस दौरान वहां से निकल रहे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के काफिले को भी किसानों ने रोका और लखीमपुरखीरी में हुई हिंसा के प्रति विरोध जताया है। वहीं अलर्ट को देखते हुए जिले में भी पूरी एहतियात बरती जा रही है। जनपद की सीमा पर भी चेकिंग हो रही है। एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने बताया कि रात तक सब कुछ सामान्य है। आज सोमवार सुबह कलक्ट्रेट पर किसान ज्ञापन देने के लिए पहुंचेंगे, जिसको देखते हुए कई थानों की फोर्स की ड्यूटी लगा दी गई है। सीओ भी मुस्तैदी से तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस लाइन में फोर्स को रिजर्व में भी रखा गया है। रात में भी रात्रि अफसर लगातार गश्त पर हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। इस संबंध में साइबर की टीम को भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।