कोविड 19 के इस कठिन समय में निर्धन एवं असहाय परिवारों की मदद के लिए तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की महिला समिति, अलकनंदा महिला समिति भी आगे आयी। तपोवन परियोजना की अलकनंदा महिला समिति द्वारा स्थानीय असहाय महिलाओं को जिनको लॉक डाउन के चलते खाद्यान संकट उत्पन्न हो गया था, उन सभी को खाद्य सामाग्री वितरित की गयी। इन सभी महिलाओं को प्रत्येक को 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, एक लीटर खाद्य तेल, दो किलो चीनी, एक किलो दाल, आधा किलो डिटर्जेंट, 250 ग्राम चाय, 1 किलो नमक, 2 साबुन, 100 ग्राम धनिया और 100 ग्राम हल्दी के पैकेट बना के महिला की अध्यक्षा श्रीमती उषा अहिरवार वितरित किए गए। इस अवसर पर अलकनंदा महिला समिति की संयुक्त सचिव श्रीमति रूपम सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीमती शुभ्रा तिवारी, क्रीडा सचिव श्रीमति सोनी बड्वाल, परामर्शक श्रीमति सुमाना महापात्रा एवम परियोजना के मानव संसाधन विभाग के उप महाप्रबंधक श्री उमेश कुमार उपस्थित थे।
अलकनंदा महिला समिति भी आगे आयी निर्धन एवं असहाय परिवारों की मदद के लिए
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...